Lucknow: JP Centre हुआ सील तो आधी रात पहुंचे Akhilesh Yadav, उठ रहा नया सियासी बवाल

  • 5:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

UP News: 11 अक्टूबर को संपूर्ण क्रांति के नायक लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर सुबह 10.30 बजे अखिलेश यादव JP Centre जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले थे.मगर उसके पहले हालातों की जानकारी लेने वो आधी रात ही वहां पहुंच गए.जब अखिलेश वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जेपी सेंट को टिन की दीवारों से सील किया जा रहा है.वहीं अखिलेश का ये भी कहना था कि उनको वहां जाने से रोका जा रहा है

संबंधित वीडियो