UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक घर में गीजर में आग लगने के बाद धमाका हो गया... घटना गोमती नगर विस्तार में बने सुलभ आवास की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में हुई. जानकारी के मुताबिक बाथरूम में लगे गीजर में पहले से ही कुछ ख़राबी थी. गीजर ऑन करने के 15 मिनट बाद ही गीजर में आग लगी.