कहते हैं कि कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त होता है, लेकिन शिवपुरी से जो मामला सामने आया है, उसने वफादारी की एक नई परिभाषा लिख दी है. एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के अंतिम सफर तक जिस तरह साथ निभाया, उसे देख कर न सिर्फ गांव वाले बल्कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भी भावुक हो गए.
पूरी रात शव की करता रहा रखवाली
मामला शिवपुरी के ग्राम बडोरा का है, जहां 40 वर्षीय जगदीश प्रजापति ने सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब परिजनों को घटना का पता चला, तो उन्होंने देखा कि जगदीश का पालतू कुत्ता पूरी रात अपने मालिक के शव के पास बैठा रहा. कुत्ता इस तरह बैठा था जैसे वह अपने मालिक की आखिरी बार रखवाली कर रहा हो.
पोस्टमार्टम हाउस तक 4 किलोमीटर का सफर
मंगलवार सुबह जब पुलिस और परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से करैरा ले जाने लगे, तो वफादार कुत्ता भी पीछे-पीछे दौड़ पड़ा. कुत्ता करीब 4 किलोमीटर तक ट्रैक्टर के पीछे दौड़ता रहा. कुत्ते की बेताबी और थकावट देख परिजनों ने उसे अंततः ट्रॉली में ही बैठा लिया. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी वह तब तक डटा रहा जब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो गई.
पुलिस ने सलाम की वफादारी, वीडियो किया जारी
इस बेजुबान की वफादारी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों का दिल जीत लिया. थाना प्रभारी ने खुद इस नजारे को देखकर कुत्ते की सराहना की और उसकी वफादारी का एक वीडियो भी जारी किया. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने ऐसी निष्ठा पहले कभी नहीं देखी. मालिक के अंतिम संस्कार तक कुत्ता साये की तरह साथ रहा. उसने पूरे समय न कुछ खाया और न पानी पिया. वह सिर्फ अपने मालिक के पास बैठा रहा."
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी
अब इस वफादार कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डॉग लवर्स और आम लोग इस बेजुबान के प्रेम को देखकर भावुक हैं. अंतिम संस्कार के समय भी कुत्ता वहीं मौजूद था, जैसे वह अपने मालिक को अंतिम विदाई दे रहा हो. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन चर्चा केवल इस बेजुबान की 'बेमिसाल वफादारी' की हो रही है.