Russia-Japan से आगे India, Asia Power Index में भारत की ऊंची छलांग

  • 8:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

India On Top In Asia Power Index: आस्ट्रेलिया के जाने माने थिंक टैंक लोवी इंस्टिट्यूट के नए सालाना एशिया पावर इंडेक्स में भारत ने रूस और जापान को पीछे छोड़ दिया है ।एशिया में अमेरिका की मौजूदगी अभी भी सबसे ज्यादा है लेकिन चीन की बढञी सैन्य ताकत उसे लगातार चुनौती दे रही है ।जापान की पोजिशन में गिरावट का कारण उसकी आर्थिक गिरावट है । भारत की बात करें तो सैन्य ताकत में चौथा, सांस्कृतिक प्रभाव में चौथा, आर्थिक क्षमता में चौथा, भविष्य के संसाधनों में तीसरा तथा कूटनीतिक प्रभाव में चौथा स्थान मिला। भारत की कुल रैंकिंग अब एशिया में तीसरी हो गई है।

संबंधित वीडियो