रविवार के दिन मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में जहां गणपति बाप्पा को ज़ोर-शोर से विदा किया गया. वहीं इस साल हर साल की तुलना में समुद्री तट पर प्रदुषण कम नज़र आई और सोमवार के दिन मुंबई के समुद्री तटों पर एक बार फिर से सफाई शुरू हो गई. उधर, हिमाचल से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कुदरत ने कहर बरपाया हुआ है. कुल्लू में आई फ्लड ने कई बस्तियां बहा दी. लगातार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं. मंडी में कई जगहों पर काम के लिए निकले लोग तेज़ बहाव में फंस गए. बाद में इन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया.