उत्तर प्रदेश के किसान इन दिनों कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. पहला मौसम की मार, फिर धान बेचने के लिए कई-कई दिनों तक मंडी में इंतजार और अब डीएपी खाद लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना. आलम ये है कि लखीमपुर खीरी के एक किसान हताशा में अपने धान को आग लगाने तक की कोशिश की. देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ये रिपोर्ट...