London Mayor Election: दो मई को लंदन में मेयर के लिए चुनाव हो रहा है। लंदन के मेयर का पद काफ़ी ही अहम है। लंदन में रहने वाले लाखों लोगों के रहन सहन से संबंधित तमाम फ़ैसले मेयर के हाथ ही होता है। इसलिए इस चुनाव की चर्चा दुनिया भर में रहती है। इस बार के चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार हैं। लेबर पार्टी (Labour Party) की तरफ़ से जहां सादिक़ खान (Sadiq Khan) एक बार फिर मैदान में हैं वहीं कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) की तरफ़ से सुसान हाल उम्मीदवार बनाई गईं हैं। मुख्य मुक़ाबला इन दोनों के बीच ही बताया जा रहा है। लेकिन इस मेयर चुनाव में भारतीय मूल के एक उम्मीदवार तरुण गुलाटी (Tarun Gulati) भी अपनी क़िस्मत आजमा रहे हैं। तरुण गुलाटी एक इंवेस्टमेंट बैंकर और बिजनेसमैन है। अब इस बार London Mayor Election में देखना होगा कि क्या भारतीय मूल के तरुण गुलाटी पाकिस्तानी मूल के सादिक़ खान को शिकस्त दे पाएंगे ?