लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के मकसद से विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक शुक्रवार तड़के समाप्त हुई, जिसके बाद आज दोपहर तक बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनकी सीटें भी तय हो गई हैं.