Lok Sabha Elections 2024: Varun Gandhi को Samajwadi Party से Pilibhit लोकसभा टिकट का ऑफ़र

  • 3:04
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2024
बीजेपी के नेता वरुण गांधी पर समाजवादी पार्टी की नजर. सपा ने वरुण गांधी को ये ऑफ़र किया है कि अगर वो सपा में शामिल हो जाते हैं तो सपा प्रत्याशी अपनी सीट वरुण के नाम पर छोड़ने को तैयार हैं। पीलीभीत से सपा ने कल ही अपने प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार का नाम घोषित किया है... उन्होंने ग़रीबों और ज़रूरत मंदो की मदद को अपनी पहली प्राथमिकता बताया । साथ ही जब उनसे पूछा गया कि वरुण गांधी को अगर भाजपा से टिकट नहीं मिला और वो अगर सपा से टिकट मांगने लगे तो वो क्या करेंगे... तो उनका जवाब था कि अगर हाईकमान ने उन्हें टिकट दिया तो वो अपनी सीट ख़ुशी से छोड़ देंगे।

संबंधित वीडियो