लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में मायावती ने इस बार किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया. यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही मायावती की पार्टी बसपा के कुछ उम्मीदवारों के नाम भी सामने आए हैं. इसमें चार मुस्लिम प्रत्याशी बताए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अभी तक मायावती जिस तरह से अपने उम्मीदवारों को उतारती हुई नज़र आ रही हैं इससे सपा को नुकसान होता दिख रहा है.