Lok Sabha Elections 2024: क्या Fourth Phase के बाद बदली है हवा? l Election Cafe

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के चार चरण पूरे हो चुके है. आज #PMModi ने #Varanasi में अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान #NDA के तमाम सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे. अब 3 चरण के चुनाव बचे है सवाल है की क्या कुछ हवा बदली है.अगर बदली है तो यह किसके पक्ष में है और किसके खिलाफ़. आज Election Cafe शो में चर्चा इसी विषय पर हुई.

संबंधित वीडियो