Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में तूतीकोरिन सीट पर DMK और AIADMK के बीच सीधी टक्कर

  • 5:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2024
Tamil Nadu: पिछले साल दिसंबर में भारी बारिश और बाढ़ से परेशान थूथुकुडी या तूतीकोरिन सीट (Thoothukudi Seat) पर चुनाव प्रचार हो रहा है। यहां से डीएमके की नेता कनिमोई करणानिधि लड़ रही हैं उनके मुक़ाबले में AIADMK के युवा नेता शिवसामी वेलुमणि से होगा। सवाल ये है कि बाढ़ कनिमोई की उम्मीदों को डुबा देगी या फिर उनका व्यक्तित्व बेड़ा पार करवा देगा... देखिए वीरराघव की रिपोर्ट  
 

संबंधित वीडियो