Lok Sabha Elections 2024: बेरोजगारी का ऐसा आलम युवक ने दर्द भरी कविता में किया बयां

2024 के चुनाव में भी युवाओं के बीच सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी ही है, इस बार चुनाव में युवाओं की उदासीनता हर राजनीतिक दल के लिए चिंता का विषय बन गया हैं । आख़िर चुनावी प्रक्रिया ख़ासकर मतदान के प्रति फर्स्ट टाइम वोटर से लेके तीस साल के नीचे के युवा इतने उदासीन हैं इस पर बेरोज़गार युवाओं से बातचीत की हमारे सहयोगी मनीष कुमार ने ।

संबंधित वीडियो