Lok Sabha Election: कम Voter Turnout से क्या लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ेगा असर? | NDTV Battleground

Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) ने एक-तिहाई सफर तय कर लिया है. चार फेज की वोटिंग हो चुकी है. तीन फेज का मतदान बाकी है. कुल 543 सीटों में से 379 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में लॉक है. 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें औसत मतदान 65.5% रहा, जो 2019 में इन्हीं सीटों के औसत वोटर टर्नआउट से 4.4% कम है. वहीं, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर 61% वोटिंग हुई, जो 2019 के मुकाबले 7% कम है. तीसरे और चौथे फेज में भी 2019 की तुलना में कम वोटिंग हुई. चुनाव के नतीजे क्या होंगे, ये तो करीब-करीब साफ है. लेकिन किस पार्टी या गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, कम वोटर टर्नआउट (Voter Turnout) से ये साफ नहीं हो पा रहा. ऐसे में सवाल है कि लोकसभा चुनाव में कम वोटर टर्नआउट कितना मायने रखता है? NDTV के खास शो 'बैटलग्राउंड' में शुक्रवार को वाराणसी से इन्हीं सवालों के जवाब समझने की कोशिश की गई.

संबंधित वीडियो