Lok Sabha Election: Odisha का चढ़ता चुनावी पारा, Sambalpur बनी हॉट सीट, BJP-BJD में सीधा मुक़ाबला

Sambalpur Lok Sabha Seat: ओडिशा की राजनीति में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी के लिये सबसे बड़ा नाम हैं । संबलपुर के रण में 15 साल के अंतराल के बाद चुनावी राजनीति में प्रधान लौट रहे हैं. प्रधान को बीजेडी के प्रणव प्रकाश दास चुनौती देने के लिए सामने हैं. नवीन पटनायक और वीके पांडियां के बाद बीजू जनता दल का तीसरा सबसे बड़ा नाम हैं दास. यानी ओडिशा की संबलपुर लोक सभा सीट की लड़ाई दिलचस्प हो गयी है

संबंधित वीडियो