Lok Sabha Election: आंध्र में मिली प्रचंड जीत, अब जनता को ऐक्शन का इंतज़ार | Chandrababu Naidu | TDP

 

Lok Sabha Election 2024: PM Modi की अगुवाई में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस बार लोकसभा चुनाव का जनादेश ऐसा है कि सरकार सहयोगियों के सहारे चलेगी और सहयोगियों में भी सबसे ज्यादा नजर TDP के मुखिया Chandrababu Naidu पर हैं. टीपीडी के 16 उम्मीदवार जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं और आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों में से 21 सीटें एनडीए को मिली है. मतलब ये कि एनडीए में चंद्रबाबू एक ताकतवर शख्सियत हैं. उनके कंधों पर राज्य की उम्मीदों का बोझ भी है. लिहाजा आंध्र के लोगों को उम्मीद है कि चंद्रबाबू नायडू केंद्र से सूबे के हितों के लिए मजबूत तालमेल करेंगे.

संबंधित वीडियो