Lok Sabha Election: Bengaluru का इंफ्रास्ट्रक्चर ख़स्ताहाल, जनता किसे देगी अपना मत ?

  • 5:02
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2024
Lok Sabha Election: देश के सबसे आधुनिक शहरो में से एक है कर्नाटक का बेंगलुरु.  बेंगलुरु वैसे तो IT कैपिटल कहलाता है मगर वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर ख़स्ताहाल नज़र आता है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. NDA और UPA दोनों के प्रत्याशी यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की बात कह रहे हैं. लेकिन क्या जीता हुआ प्रत्याशी लोगों की परेशानी सुलझा पाएगी.

संबंधित वीडियो