Lok Sabha Election 2024: Phalodi Satta Bazar में किस पर दांव? 2 Phase की Voting बाद तय हो रहे भाव

  • 10:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2024
Phalodi Satta Bazar: देश में दो चरण के मतदान हो चुके हैं. पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में 88 सीटों की किस्मत का फ़ैसला ईवीएम में बंद है. लेकिन किसे कितनी सीटें मिलेंगी... कौन जीतेगा कौन हारेगा, इसका आकलन भी लगना शुरू हो गया है. राजस्थान का छोटा सा शहर फलोदी इस दौरान चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां के सट्टा बाज़ार में क्या चल रहा है, इस पर भी लोगों की निगाहें हैं. आख़िर क्यों इतना मशहूर है ये और कैसे ये काम करता है.

संबंधित वीडियो