Lok Sabha Election Results के बाद कौन लग रहा है देश की दलित राजनीति का कर्णधार? | Mayawati | BSP

 

Akash Anand BSP: रविवार को बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को दोबारा नेशनल कॉर्डिनेटर और उत्तराधिकारी बना दिया। मायावती के इस फ़ैसले ने लोगों को इसलिए हैरान किया क्योंकि डेढ़ महीने पहले आकाश आनंद को अपरिपक्व बताते हुए मायावती ने हटा दिया था। ऐसे में अब सवाल ये कि क्या आकाश डेढ़ महीने में परिपक्व हो गये या मायावती ने कुछ और सोचकर ये फ़ैसला लिया।

संबंधित वीडियो