Lok Sabha Election 2024: Hajipur में Chirag Paswan को टक्कर देंगे RJD के Shiv Chandra Ram | BJP


Lok Sabha Election 2024: बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट कि इन चुनावों में ख़ास चर्चा रही... ये सीट रामविलास पासवान का गढ़ है... इस बार उनके बेटे चिराग पासवान मैदान में हैं. और उनकी टक्कर है आरजेडी के शिवचंद्र राम से दोनों उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं और धुंआधार प्रचार में जुटे हैं.

संबंधित वीडियो