Maharashtra Politics: मराठी नववर्ष की शुरुवात होती है हिंदुओं के नए साल की भी शुरुवात होती है तो आप देखिए किस तरह से शक्ति प्रदर्शन की कोशिश MNS की ओर से होगी । वैसे तमाम जो सियासी दल है उनकी ओर से तैयारियाँ है BJP एक bike rally निकालने वाली है और तमाम दल है लेकिन खास तौर से यहाँ पर बनी होंगी क्योंकि कल अपना stand clear कर सकते हैं राज ठाकरे अमित शाह से मुलाकात के बाद उम्मीदें थी की जल्द ही वो महायुती गठबंधन में शामिल हो जाएँगे कुछ सीटों पर पेच फंसा था ऐसी बात कही जा रही थी लेकिन कल वो घोषणा कर सकते हैं की आखिर क्या फैसला वो ले रहे हैं