Lok Sabha Election 2024: 18वीं Lok Sabha में OBC सशक्तीकरण की नई कहानी | NDTV Data Centre

 

Lok Sabha Election 2024: इस लोक सभा चुनाव में ओबीसी सशक्तिकरण की एक नई कहानी लिखी गई है। 18 वीं लोक सभा में OBC सांसदों की संख्या बढ़ी है। इस बार 138 ओबीसी सांसद जीत कर आए हैं। जबकि अपर कास्ट सांसदों की संख्या में पिछली लोक सभा की तुलना में कमी आई है। इस बार 140 अपर कास्ट सांसद जीत कर आए जबकि इंटरमीडिएट कास्ट के 74 सांसद हैं। जहां एससी-एसटी सांसदों की संख्या समान रही वहीं सिख सांसदों की संख्या में मामूली वृद्धि है। मुस्लिम सांसदों की संख्या में कमी आई है जबकि ईसाई पिछली बार की ही तरह जीत कर आए।

संबंधित वीडियो