Lok Sabha Election 2024: BJP की टिकट से पूर्वी Tripura सीट से जुड़ीं Kriti Singh मैदान में

  • 4:22
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2024
Election 2024: बीजेपी (BJP) ने अपनी सहयोगी टिपरा मोथा पार्टी को पूर्वी त्रिपुरा से टिकट दे दिया है. माना जा रहा है कि ये बीजेपी का टिपरा मोथा पार्टी को रिटर्न गिफ़्ट है. क्योंकि हाल ही में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हुई थी. और इससे कुछ दिन पहले ही टिपरा मोथा पार्टी ने राज्य में बीजेपी की गठबंधन सरकार को समर्थन दे दिया था. अब पूर्वी त्रिपुरा से राज परिवार से ताल्लुक रखने वालीं कृति सिंह बीजेपी की उम्मीदवार होंगी. कृति सिंह त्रिपुरा के वर्तमान राजा और टिपरा पार्टी के संस्थापक प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देबबर्मा की बहन हैं. इसे लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर परिवारवाद के आरोप लगा रहे हैं.

संबंधित वीडियो