Lok Sabha Election 2024: अंगूरों के शहर में बह रही है सियासत की हवा किसकी तरफ़? | Chikkaballapur Lok Sabha Seat

  • 4:31
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2024
Karnataka Politics: कर्नाटक (Karnataka) की 28 लोकसभा सीटों में 25 बीजेपी (BJP) के पास है, पार्टी के सामने इस बार इन्हें बचाए रखने की चुनौती है। इसीलिए प्रधानमंत्री ने अपने तूफ़ानी प्रचार में एक दिन में बेंगलुरु में भी रैली की और यहां से क़रीब 60 किलोमीटर दूर चिक्काबल्लापुर में भी। चिक्काबल्लापुर की 8 विधान सभाओं में से 5 कांग्रेस ने जीती हैं, 2 बीजेपी ने और एक निर्दलीय ने. देखिये पूरी रिपोर्ट

संबंधित वीडियो