Lok Sabha Election 2024: स्वयं BR Ambedkar भी संविधान नहीं बदल सकते: PM Modi | Sawaal India Ka

  • 37:22
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुंआधार प्रचार में जुटे हैं. आज पीएम की बिहार और बंगाल में रैलियां हुई बिहार में गया और पूर्णिया जबकि बंगाल के बालूरघाट में पीएम ने रैली की. गया से जीतनराम मांझी NDA के उम्मीदवार है जिनका मुक़ाबला RJD के कुमार सर्वजीत से है. कांग्रेस और आरजेडी पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि दोनों पार्टियों ने अपना स्वार्थ साधा जबकि ग़रीबों को सम्मानपूर्ण जीवन NDA सरकार ने दिया है...

संबंधित वीडियो