Lok Sabha Election 2024: 'Odisha में बीजेडी अस्त है, कांग्रेस पस्त', Brahmapur की Rally में गरजे PM मोदी

PM Modi Rally in Brahmapur: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होती ही प्रधानमंत्री मोदी चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. सोमवार को उन्होंने ओडिशा के ब्रह्मपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार के दस साल के कार्यकाल को कांग्रेस के कार्यकाल से बेहतर बताते हुए जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जगन्नाथ और भारत माता की जय के साथ की. पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं प्रभुराम की नगरी अयोध्या में था, वहां रामलला और अयोध्यावासियों के दर्शन किए. आज यहां महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं. आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. आज हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं.

संबंधित वीडियो