लोकसभा में सुबह 11:00 बजे जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने डिजिटल डिस्क्रिमिनेशन भेदभाव का मुद्दा उठाया और कहा कि लोकसभा टीवी पर विपक्ष के नेताओं द्वारा जो बोला जाता है वह नहीं दिखाया जाता. इस बात को लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि 'आप क्या चाहते हैं जो सदन में हंगामा होता है, जो सदस्य वेल में आते हैं, वो दिखाया जाए?' अधीर रंजन चौधरी के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली.