दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद कुछ अस्पतालों के रेज़ीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. ये हड़ताल सुबह 9 बजे से शुरू हुई है. इसकी वजह से इन अस्पतालों की इमरजेंसी और ओपीडी ठप हो गई है. बीती रात क़रीब 11 बजे एलएनजेपी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की, जिसके बाद यहां के रेज़ीडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फ़ैसला लिया. इसके बाद जीबी पंत अस्पताल, गुरुनानक आई सेंटर, सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर के रेज़ीडेंट डॉक्टर भी इनके समर्थन में आ गए. डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एलएनजेपी अस्पताल में इससे पहले भी डॉक्टरों से साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद वहां मार्शल रखे गए थे लेकिन जल्द ही उन्हें हटा लिया गया था.