लिंगायत मठ ने बीजेपी को दी चेतावनी, 31 मार्च तक प्रल्हाद जोशी को बदले नहीं तो समर्थन नहीं

  • 3:31
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2024
लोक सभा के टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की परेशानी कर्नाटक में लगातार बढ़ती जा रही है। तुमकुर में वी एस सोमन्ना और चिकबलापुर से डॉ सुधाकर के बाद अब धड़वाड़ में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के खिलाफ एक प्रभावशाली लिंगयात मठ खड़ा हो गया है। समय सीमा दी है उम्मीदवार बदलने के लिए।  यहां 5 लाख के आसपास लिंगयत वोटर्स है और प्रल्हाद जोशी के खिलाफ खड़े हुए  कांग्रेस उम्मीदवार विनोद असुती लिंगयत है जबकि प्रल्हाद जोशी ब्राह्मण ऐसे में मुकाबला यहां दिलचस्प हो गया है,

संबंधित वीडियो