आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने NDTV से कहा कि जैसे दिल्ली में केजरीवालजी ने वादे पूरे किए, वैसे ही अब भगवंत मान पंजाब में पूरे करेंगे. उन्होंने कहा कि 'एक मौका केजरीवाल नु' नारा हमने नहीं पंजाब के लोगों ने बनाया. ये जीत हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी भी है. हम हमेशा एक पूर्ण राज्य की बात करते थे जो आज हमें मिल रहा है जिससे हम अपनी गवर्नेंस दिखा पाएंगे. उनके साथ बातचीत की हमारे सहयोगी शरद शर्मा ने.