Lift Accident In Noida: नोएडा में फिर लिफ़्ट में डराने वाला हादसा, UP में Lift Act कब होगा लागू ?

Lift Accidents: नोएडा की हाईराइज सोसायटी में आए दिन लिफ्ट में फंसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी में एक बड़ा हादसा हुआ, जब टावर-5 की चौथी मंजिल पर लिफ्ट खराब हो गई. लिफ्ट में खड़े लोग जब बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और वह तेजी से ऊपर उठने लगी. घटना में लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई. लेफ्ट ने सबसे ऊपरी मंज़िल की छत को तोड़ दिया. सोसायटी के निवासियों का कहना है कि इससे लिफ्ट में मौजूद तीन लोग घायल हुए हैं.

संबंधित वीडियो