Delhi-NCR छोड़िए Chhattisgarh में Pollution ने ढाया अजीब कहर ! 7000 एकड़ की फसल हो गई बर्बाद

  • 11:04
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2024

Mahasamund News: इन दिनों प्रूदषण की वजह से दिल्ली-NCR की चर्चा हर तरफ हो रही है. वहां स्कूल-कॉलेज को ऑनलाइन करना पड़ा और तमाम तरह की पाबंदियां लगानी पड़ी लेकिन देश की राजधानी से करीब 1300 किलोमीटर दूर महासमुंद में प्रदूषण (Mahasamund Pollution) को लेकर अलग ही समस्या खड़ी हो गई है. यहां स्टील और पावर प्लांट के प्रदूषण (Steel Power Plant Pollution) की वजह से 15 गांवों की करीब 7000 एकड़ की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसान परेशान हैं लेकिन मजबूर भी हैं.