अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने NDTV के ख़िलाफ़ 10,000 करोड़ रुपये का आपराधिक मानहानि का मुक़दमा दायर किया है. रिलायंस ग्रुप से कमिटी टु प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (CPJ) ने कहा है कि सवाल उठाने वाले समाचार संस्थानों पर मानहानि के मुक़दमे का इस्तेमाल करना बंद करें. CPJ ने कहा कि रिलायंस ग्रुप द्वारा NDTV पर किया गया मानहानि का भारी-भरकम मुक़दमा भारत में प्रेस की आज़ादी पर हमला है. CPJ ने यह भी कहा कि भारतीय न्यायपालिका को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ताक़तवर बिज़नेस ग्रुप देश की न्यायिक व्यवस्था का नाजायज़ इस्तेमाल करके सवाल उठाने वालों को चुप ना कराएं. रिलायंस ग्रुप ने NDTV के ख़िलाफ़ 10,000 करोड़ रुपये का आपराधिक मानहानि का मुक़दमा दायर किया है. अहमदाबाद की एक अदालत में इस महीने की 26 तारीख़ को इस मामले पर सुनवाई होगी.