साल 1969 में सुनील दत्त और आशा पारेख की फिल्म रिलीज हुई थी चिराग. फिल्म को पसंद किया गया और इसके गीतों ने भी सुनने वालों के दिलों में जगह बनाई. फिल्म का संगीत मदन मोहन ने दिया था जबकि फिल्म के गानों के लिरिक्स मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे. फिल्म को मशहूर डायरेक्टर राज खोसला ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का गीत ‘तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रक्खा क्या है’ खूब पॉपुलर हुआ. आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा और गाने को लेकर डॉ. मृदुला दाढ़े जोशी की राय.