Pahalgam Terror Attack: भाई और बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अटूट और प्यारा रिश्ता होता है. Pahalgam में हुए आतंकी हमले में एक बहन से उसके भाई को हमेशा के लिए छीन लिया, जिसकी कलाई पर वो हर साल राखी बांधती थीं. जो भाई अपनी बहन के साथ हमेशा खड़ा रहता है, दहशतगर्दों ने उसे अपनी प्यारी बहन से जुदा कर दिया. आतंकी हमले में जान गंवाने वाले Indian Navy officer Vinay Narwal की बहन की हालत देख किसी का भी कलेजा मुंह में आ जाएगा. भाई की मौत से गमजदा बहन ने अपने भाई को खुद मुखाग्नि दी. ये भावुक लम्हा जिसने देखा, उससे हर किसी की आंखें नम हो गई