यूं तो दीवाली के मौके पर हर चीज की बिक्री बढ़ जाती है, लेकिन इस बार यह मारामारी एक खास ब्रांड की घड़ी को लेकर कुछ ज्यादा ही है। दरअसल एचएमटी के बंद होने की खबर के बाद हाल यह है कि कीमत बढ़ने के बावजूद खरीदारों की लंबी कतार है और लगता है घड़ियां ही कम पड़ जाएंगी।