NDTV Khabar

चेन्नई में नागरिकता कानून के खिलाफ भारी तादात में लोग सड़कों पर उतरे

 Share

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में नागरिकता संशोधन क़ानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस्लामिक संगठनों के बुलाए गए प्रदर्शन में हज़ारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारी चेपक स्टेडियम से सचिवालय की ओर मार्च कर रहे हैं. सचिवालय से पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है. प्रदर्शनकारी राज्य सरकार से विधानसभा में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे हैं. इधर चेन्नई के वाशरमेनपेट में हज़ारों मुस्लिम महिलाओं का धरना प्रदर्शन आज छठे दिन भी जारी है. वाशरमेनपेट को चेन्नई का शाहीन बाग़ कहा जा रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com