बिहार (Bihar) में जमीन के रिकॉर्ड को अपडेट करने और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने सर्वे का काम शुरू किया है. मंगलवार को सर्वे की शुरुआत हो गई है. दावा किया जा रहा है कि इस सर्वे के जरिए जमीन से जुड़े विवादों को सुलझाने और असली मालिकों की पहचान करने में मदद मिलेगी. सरकार को यह भी पता चल सकेगा कि कितनी जमीन सरकारी है और उस पर किसका कब्जा है. लेकिन ये भी माना जा रहा है कि इसे आम लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है. क्योंकि कागजात जुटाना बहुत मुश्किल हो सकता है.