रफ्तार : लैंबोर्गिनी लेकर आई अपनी सबसे तेज कार ऊराकान पर्फोमांते

  • 20:46
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2017
लग्‍जरी सुपरकार बनाने वाली कंपनी लैंबोर्गिनी ने भारत में अपनी नई कार ऊराकान पर्फोमांते लॉन्‍च कर दी है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे तेज प्रोडक्‍शन कार है. कंपनी यह भी दावा कर रही है कि इस कार में 5.2 लीटर का सबसे ताकतवर V10 इंजन लगा है जो 640 हॉर्स पावर की ताकत देता है. रफ्तार की इस कड़ी में जानिए इस कार में बारे में सबकुछ.

संबंधित वीडियो