PM मोदी के जन्मदिन पर 56 इंच की थाली खाने पर लाखों का ईनाम, बद्रीनाथ की यात्रा का ऑफर

  • 6:27
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2022
56 इंच के सीने के बारे में आपने तमाम बातें सुनी होगी. 56 इंच की बात आती है तो पीएम मोदी का नाम याद आता है. हालांकि 56 इंच की एक थाली भी है. आइए जानते हैं कि इस थाली में क्या खास है और क्यों लोग इस चुनौती को नहीं स्वीकार कर पा रहे हैं. बता रहे हैं हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्‍ला.

संबंधित वीडियो