देश मे रेडीमेड लेडीस सूट की सबसे बड़ी मार्केट के दुकानदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खासे नाराज़ हैं. वो सीएम पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली के लाजपत नगर की सूट मार्केट की 400 से ज़्यादा दुकानें सील हो चुकी हैं. 8 मार्च को यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आकर कहा था कि अगर 31 मार्च तक सीलिंग नहीं रुकी तो वो अनशन करेंगे. दुकानदारों ने यहां स्टेज भी लगाया कि मुख्यमंत्री आएंगे और उनका साथ देंगे. लेकिन अब मुख्यमंत्री की ओर से कहा जा रहा है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.इसलिए अनशन की कोई ज़रूरत नहीं है. इस बात से नाराज़ लाजपत नगर के दुकानदारों ने फुटपाथ पर अपना सामान बेचा. सीलिंग के दौरान दिल्ली में सात हज़ार दुकानें सील हुई हैं और इस मामले में 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.