Lady Don Manisha Chaudhary Arrested: जेल में बंद पति के इशारों पर गैंग चला रही लेडी डॉन गिरफ्तार

  • 4:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2024

बम्बिहा गैंग के टॉप गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी लेडी डॉन मनीषा को गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी से गिरफ्तार किया गया है. कौशल चौधरी गुरुग्राम की एक जेल में बंद है फिलहाल मनीषा ही कौशल गैंग संभाल रही थी. कौशल चौधरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर विरोधी माना जाता है. कौशल चौधरी के खिलाफ हत्या, फिरौती, लूट और अपहरण की कई मामले पंजाब और गुरुग्राम  में दर्ज है. कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथी विक्की मिद्दूखेड़ा को मारने वालों को हथियार  मुहैया करवाए थे. इसी विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी .