पूर्वी लद्दाख की गालवान घाटी में भारतीय-चीनी जवानों के बीच में हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों की मौत हो गयी थी. इस घटना से पूरा देश मर्माहत है. लद्दाख के सांसद जामयांग सरिंग नांग्याल ने कहा है कि चीन को समझना चाहिए कि यह ये 1962 का नहीं, 2020 का भारत है.