उषा ने सिलाई स्कूलों की शुरुआत कर देशभर की महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने का काम किया है. जारा बानो नाम की महिला लेह के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. जारा समेत लेह की अन्य महिलाएं दुनिया का सबसे बेहतर पश्मीना बनाती हैं लेकिन उनको इसके कद्रदान नहीं मिलते. बता दें कि 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों में 23,876 उषा सिलाई स्कूल चल रहे हैं.