एक रेप पीड़िता मानव तस्करी का शिकार हुई. बाद में उसके पति ने भी उसे छोड़ दिया लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और उषा सिलाई स्कूल की मदद से उसने अपनी जिंदगी को फिर से राह दिखाई. आज वह महिला दर्जनों बच्चों को सिलाई सिखा रही है. बता दें कि उषा ने 2011 में देशभर में सिलाई स्कूल खोलने की शुरुआत की थी. 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों में उषा ने 23,265 स्कूल खोले हैं. इन सिलाई स्कूलों ने महिलाओं को आर्थिक बल दिया है.