बिहार विधानसभा चुनाव पर एनडीटीवी इंडिया के खास कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में खास बात दानापुर विधानसभा सीट की, जिसमें आता है खगौल। यहीं के मूल निवासी मशहूर कलाकार सुबोध गुप्ता बिहार को दुनिया में ले गए हैं। असल में वे बिहार के ब्रांड एम्बेस्डर हैं। दानापुर से बीजेपी की आशा देवी फिलहाल विधायक हैं और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी दो बार यहां से विधायक रह चुके हैं।