मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में आठ में से दो चीतों को छोड़ा. वो खुद कैमरे से इनकी तस्वीरें लेते नजर आए. अभी 12 चीते और आने हैं. हालांकि कुनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़ाना बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि चीतों के 90 फीसदी शावक बच नहीं पाते हैं. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी अनुराग द्वारी.