बीते कुछ दिनों से पहाड़ों पर बारिश आफत बनकर आई है. कई जगहों पर बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. रविवार को कुल्लू में भारी बारिश की वजह से नदी में बाढ़ आ गई. कुल्लू और आसपास इलाकों में हो रही तेज बारिश की वजह से प्रशासन ने आम लोगों के लिए हाई-अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने आम लोगों से इस दौरान सावधान रहने को कहा है.