पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व नोसेना के कर्मचारी कुलभूषण जाधव से पाकिस्तान सरकार ने मानवीय आधार पर उनकी पत्नी से मिलने की पेशकश की. 46 साल के जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालात ने जासूसी का आरोप लगा कर मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने international court of justice में मई में न्याय की अपील की थी. तब कोर्ट ने सजा पर provisional stay दिया था. भारतीय सरकार जुलाई से इस कोशिश में थी कि उनके परिवार को जाधव से मिलने की इजाज़त दी जाए. भारत की तरफ से उनकी मां के मिलने के लिए वीजा भी लगाया गया था. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई जवाब नही आया था.