कन्नड़ लेखक केएस भगवान पर कोर्ट परिसर में वकीलों ने फेंकी स्याही

  • 1:47
  • प्रकाशित: फ़रवरी 04, 2021
तर्कवादी कन्नड़ लेखक केएस भगवान (Rationalist Kannada writer KS Bhagwan ) से बेंगलुरु के कोर्ट परिसर में वकीलों ने धक्का-मुक्की और उनके चेहरे पर स्याही फेंकी. भगवान उस वक्त एक शिकायत के मामले में अदालत में पेशहोने आए थे. एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला, जिसे वकील बताया जा रहा है, उसने केएस भगवान पर स्याही फेंकी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लेखकों, विद्वानों ने इस हरकत की निंदा की है.